अयोध्या : मंदिर निर्माण समिति का मैराथन चिंतन जारी
अमृत विचार, अयोध्या। राममंदिर निर्माण के प्रगति की समीक्षा और भावी कार्ययोजना पर विचार-विमर्श के लिए प्रत्येक 40वें दिन आयोजित होने वाले निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार को शुरू हुई। पहले दिन की बैठक परिसर स्थित विश्वामित्र भवन में हुई है। दूसरे दिन की बैठक सर्किट हाउस में होने के आसार हैं।
बताया गया कि बैठक को लेकर निर्माण समिति के अध्यक्ष पूर्व नौकरशाह नृपेंद्र मिश्र गुरुवार की देर रात 10 बजे जनपद पहुंचे। शुक्रवार की सुबह 9 बजे वह तथा ट्रस्ट के सदस्य रामजन्मभूमि परिसर पहुंचे और निर्माण में लगे कार्यदायी संस्था लॉर्सन एंड टूब्रो के विशेषज्ञों के साथ निर्माण स्थल का जायजा लिया और एक-एक बिंदु पर जानकारी ली। इसके बाद विशेषज्ञों के साथ विश्वामित्र भवन में बैठक का दौर शुरू हुआ, जो कई घंटे चला।
चर्चा है कि ट्रस्ट सदस्य पीछे के रास्ते से रंगमहल पहुंच आस-पास के मंदिरों के महंत और प्रबंधकों से विचार-विमर्श कर रहे हैं। फिलहाल अभी पहले दिन की बैठक के बाबत कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जाता है कि बैठक में सुग्रीव किला से परिसर तक जन्मभूमि/आस्था पथ को एक सामान चौड़ा तथा सीधा करने पर चर्चा हुई। साथ ही विस्तार पर भी विमर्श हुआ।
