साल 2022 की आखिरी एकादशी कब है? जानें शुभ तिथि, मुहूर्त और महत्व
इस समय मार्गशीर्ष माह चल रहा है जो 8 दिसंबर 2022 को खत्म होगा। इसके बाद 9 दिसंबर 2022 से पौष माह शुरू हो जाएगा। पौष माह के कृष्ण पक्ष की सफला एकादशी 19 दिसंबर 2022, सोमवार को है।
सफला एकादशी: एकादशी व्रत के प्रति लोगों की गहरी आस्था जुड़ी होती है। हर महीने दोनों पक्ष की एकादशी तिथि बहुत महत्वपूर्ण होती है। साथ ही हर पक्ष की एकादशी व्रत का नाम भी अलग-अलग होता है। इस साल की आखिरी एकादशी पौष माह में होगी और, इसे सफला एकादशी के नाम से जाना जाता है।
एकादशी 2022 तिथि
इस समय मार्गशीर्ष माह चल रहा है जो 8 दिसंबर 2022 को खत्म होगा। इसके बाद 9 दिसंबर 2022 से पौष माह शुरू हो जाएगा। पौष माह के कृष्ण पक्ष की सफला एकादशी 19 दिसंबर 2022, सोमवार को है। यह तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। मान्यता है कि जो कोई सच्ची श्रद्धा से इस दिन व्रत कर श्रीहरि की उपासना करता है उसे मृत्यु के बाद बैकुंठ लोक प्राप्त होता है।
एकादशी 2022 मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 19 दिसंबर 2022 को सुबह 03 बजकर 32 मिनट पर शुरू होगी और एकादशी तिथि का समापन 20 दिसंबर 2022 को सुबह 02 बजकर 32 मिनट पर होगा। सफला एकादशी व्रत का पारण 20 दिसंबर 2022 को सुबह 08 बजकर 05 से सुबह 09 बजकर 16 मिनट तक किया जाएगा।
एकादशी महत्व
धार्मिक मान्यता के अनुसार सफला एकादशी व्रत के प्रभाव से मनचाही इच्छाएं पूरी होती है। मान्यता है कि सफला एकादशी के दिन जो कार्य शुरु करते हैं वह पूर्ण रूप से सफल होता है। शास्त्रों के अनुसार जो सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की साधना करते हुए व्रत और रात्रि जागरण करता है उसे कई सालों की तपस्या का पुण्य मिलता है। साथ ही उसके समस्त दुख और दोष खत्म हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें : विवाह पंचमी के दिन हुआ था राम-सीता का विवाह, लेकिन इस दिन नहीं होती शादियां
