Industrialist 'श्रीकांत बोला' की बायोपिक में नजर आएंगे Raj Kumar Rao

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

श्रीकांथ बोला ने अमेरिका के मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढाई करने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय नेत्रहीन छात्र बनने का गौरव भी हासिल किया था। 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक में काम करते नजर आएंगे। श्रीकांत बोला की बायोपिक में राजकुमार राव के साथ अलाया एफ और ज्योतिका भी मुख्य भूमिका निभाती दिखाई देंगी। इस फिल्म को जहां तुषार हीरानंदानी निर्देशित करेंगे।

ये भी पढ़ें:-Birthday Special : पहले पत्रकार, फ‍िर मॉडलिंग से बनाई पहचान...जानें जीनत अमान के जीवन से जुड़ी खास बातें

टी-सीरीज के बैनर तले बनेगी फिल्म

यह बायोपिक भूषण कुमार के प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज के बैनर तले बनाई जाएगी। श्रीकांत बोला, एक ऐसे उद्योगपति की बायोपिक है, जिन्होंने अपनी दृश्यहीनता को अपने सपनो पर हावी नहीं होने दिया और उन्होंने बोलेंट इंडस्ट्रीज नामक कंपनी की स्थापना की जिसका नेतृत्व रवि कांथ मंथा कर रहे हैं। 

अंतरराष्ट्रीय नेत्रहीन छात्र बनने का गौरव

आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव के रहने वाले श्रीकांत बोला जन्म से ही नेत्रहीन थे। उन्हें जन्म से ही कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है। श्रीकांथ बोला ने अमेरिका के मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढाई करने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय नेत्रहीन छात्र बनने का गौरव भी हासिल किया था। 

ये भी पढ़ें:-Happy Birthday Sushmita Sen : 47 साल की हुईं मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन, जानिए कैसा रहा फिल्मी सफर

 

संबंधित समाचार