बहराइच: पानी की खाली बोतल बीन रहे युवक का ट्रेन से पैर कटा
अमृत विचार, जरवलरोड/ बहराइच। जिले के जरवलरोड चीनी मिल के निकट स्थित रेलवे के अप लाइन के निकट रविवार सुबह एक ग्रामीण खाली बोतल बीन रहा था। तभी वह गोंडा से लखनऊ जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसका एक पैर कट गया। ग्रामीण को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जरवल रोड थाना अंतर्गत एडवांस सिग्नल चीनी मिल के निकट केशव राम गौतम (40) पुत्र राम दुलारे ग्राम पंचायत अलीनगर निवासी की पैर अज्ञात ट्रेन से कट गया। ज्ञात हो कि ट्रेन से यात्री द्वारा फेंके गए खाली पानी बोतल रविवार प्रातः 6:00 बजे के आसपास युवक बीन रहा था। रेलवे लाइन पर कोहरे का असर भी था।
अप लाइन पर गोंडा से लखनऊ की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से केशवराम गौतम का पैर कट गया। इसकी सूचना नित्यक्रिया के लिए लाइन किनारे मिर्जापुरवा अली नगर गाव निवासी युवक ने गेटमैन को दी। गेटमैन ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। पॉइंट मैन को भेजकर ट्रैक से घायल युवक को हटाया गया नाम पता बताने पर परिजनो घटनास्थल पर पहुंचकर प्रथम उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।
