मुरादाबाद : बिलारी की दोबारा क्षेत्राधिकारी बनीं सलोनी अग्रवाल
कोतवाली, कांठ, ठाकुरद्वारा व बिलारी सर्किल को मिले नए सीओ
बदलाव : चार क्षेत्राधिकारियों को सौंपी गई नई जिम्मेदारी, मातृत्व अवकाश पर गईं क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा अपेक्षा निंबाडिया
मुरादाबाद,अमृत विचार। इंस्पेक्टर व दरोगा ही नहीं बल्कि सिपाहियों तक की पुन: तैनाती पर नजर गड़ा कर रखने वाला पुलिस विभाग एक महिला सर्किल अधिकारी पर मेहरबान है। सीओ कांठ रहीं सलोनी अग्रवाल को महज डेढ़ साल बाद दूसरी बार बिलारी सर्किल की कमान सौंप दी गई है। कार्यप्रणाली में सूचिता व पारदर्शिता को लेकर सवालों से घिरी रहने वाली यूपी पुलिस में री पोस्टिंग को लेकर नई बहस छिड़ गई है।
महज सात दिन पहले यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) का पदभार ग्रहण करने वाले आइपीएस हेमराज मीना ने रविवार को चार क्षेत्राधिकारियों को नई तैनाती दी। एसएसपी कार्यालय के मुताबिक सीओ कांठ सलोनी अग्रवाल को दोबारा बिलारी सर्किल का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। इसके पूर्व 25 अक्टूबर 2020 से सात मई 2021 तक वह बिलारी सर्किल की कमान संभाल चुकी हैं। तब सलोनी अग्रवाल के पति अरुण कुमार अग्रवाल बिलारी तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे।
मूलरूप से बिजनौर की रहने वाली सलोनी अग्रवाल को बिलारी सर्किल संभालने का दूसरा मौका मिला है। उनके स्थान पर बिलारी सर्किल के सीओ गणेश कुमार भेजे गए हैं। गणेश के हाथ अब कांठ सर्किल की कमान होगी। जबकि, सीओ कोतवाली अर्पित कपूर का तबादला सीओ ठाकुरद्वारा के पद पर किया गया है। वहां तैनात रहीं अपेक्षा निंबाड़िया प्रसूति अवकाश पर चली गई हैं। सीओ कोतवाली का दायित्व अंकित तिवारी को सौंपा गया है।
शुचिता व पारदर्शिता के लिहाज से दोबारा पोस्टिंग कार्यप्रणाली पर संदेह पैदा करती है। ऐसे में री-पोस्टिंग से बचना चाहिए। हालांकि ऐसे सर्किल अधिकारी जिनका कार्यकाल सराहनीय रहा हो, उन्हें दोबारा तैनात करने में कोई अड़चन नहीं है। उच्चाधिकारी भी ऐसे अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हैं। -बीके सिंह, रिटायर्ड सीओ व अतिथि प्रवक्ता डा. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: पुलिस ने 25,000 का इनामी दबोचा, महिला की हत्या में चल रहा था फरार
