बरेली: धर्मांतरण मामले में थाने पहुंचा दूसरा पक्ष, आरोपों को बताया निराधार, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

इस मामले में एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर आई हुई है। जांच चल रही है। जांच के अनुसार उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

बरेली,अमृत विचार। सुभाषनगर में बीते दिन एक घर में सैंकड़ों लोग एक घर में भगवान यीशु की प्रार्थना कर रहे थे। इस दौरान हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया था। सोमवार को इस मामले में दूसरे पक्ष ने थाने पहुंचकर हिंदू पक्ष के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस दौरान बताया गया कि उन्होंने धर्म परिवर्तन नहीं किया है। वह स्वेच्छा से भगवान यीशु  की प्रार्थना कर रहे थे। कोई भी किसी की भी प्रार्थना कर सकता है। उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। 

इस दौरान थाने में आई महिलाओं ने बताया कि वह लोग बंसीनगला में रहते हैं। भगवान यीशु की प्रार्थना कर रहे थे। कुछ लोगों ने इस बात को मुद्दा बना लिया। उन लोगों पर लगाए गए आरोप गलत है। 

वहीं इस मामले में एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर आई हुई है। जांच चल रही है। जांच के अनुसार उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें : ये भी पढ़ें : बरेली: धर्मांतरण की सूचना मिलने पर पहुंचे हिंदू संगठन, हंगामा

संबंधित समाचार