81वें जन्मदिन पर पीलीभीत पहुंची राज्यपाल, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अफसरों और भाजपाइयों ने उन्हें पुष्प भेंट कर स्वागत किया।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तय कार्यक्रम के तहत 81वें जन्मदिन पर सोमवार दोपहर बाद पीलीभीत पहुंच गई। उनके आगमन की तैयारियां पहले

पीलीभीत,अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तय कार्यक्रम के तहत 81वें जन्मदिन पर सोमवार दोपहर बाद पीलीभीत पहुंच गई। उनके आगमन की तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गईं थी। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर समेत कई भाजपाई पुलिस लाइन पहुंच चुके थे।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: 20 वर्षों से विकास से महरूम वार्ड दो के बाशिंदे

कमिश्नर, आईजी, डीएम, एसपी भी स्वागत को तैयार थे। पुलिस लाइन से लेकर कचहरी तक सुबह से ही सख्त सुरक्षा इंतजाम कर दिए गए थे। जैसे ही राज्यपाल का चौपर पुलिस लाइन पहुंचा मुस्तैदी और बढ़ा दी गई। अफसरों और भाजपाइयों ने उन्हें पुष्प भेंट कर स्वागत किया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद वह चूका के लिए काफिले के साथ रवाना हो गई।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: सत्संग में जा रही दादी-पोती को कार ने मारी टक्कर, मासूम की मौत

संबंधित समाचार