गाजियाबाद : बर्थडे पार्टी में डीजे बंद कराने पर दोस्त की हत्या
अमृत विचार, गाजियाबाद। जिले में गोलियों की तड़तड़ाहट से बर्थडे पार्टी में उस वक्त दशहत मच गई। जहां जश्न के माहौल में एक युवक की हत्या कर दी गई। हमलवार ने युवक पर दस राउंड फायर झोंके। दो गोलियां उसके सिर पर, दो सीने और एक गोली पीठ में लगी है।
घटना स्थल से पुलिस को गोलियों खोखे बरामद किए है। हालांकि इस हत्याकांड में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मृतक की पहचान रेस्टारेंट संचालक दीपक के रूप में की है।
नगर कोतवाली अन्तर्गत इंद्रापुरी कॉलोनी निवासी दीपक पासी (32) अपने घर पर ही रेस्टारेंट का संचालन करता था। रविवार देर रात दीपक अपने अपने दोस्त दीपू की बर्थडे पार्टी में गया था। इस दौरान कुछ लोग डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे।
तभी पड़ोस में रहने वाली मोनिका वहां पहुंची और डीजे बंद करवाने के लेकर नोंकझोंक करने लगी। चंद मिनट में महिला की नोंकझोंक गाली-गालौज, मारपीट में तब्दील हो गई। जिसके बाद मोनिका अपने कुछ परिचितों को लेकर दोबारा आई। इसके बाद महिला के परिचितों ने दीपक पर एकाएक दस राउड फायर किया।
बता दें कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही थी। जहां घटनास्थल पर ही दीपक की मौत हो गई। बथर्ड पार्टी में शामिल दीपक के दोस्त लक्ष्य ने बताया कि "रात में सभी लोग मस्ती कर रहे थे। रात 12 बजे केट काटा गया। करीब एक बजे के मौजूद लोग डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी बीच पड़ोस में रहने वाली मोनिका वहां पहुंची और और डीजे बंद करने को कहा।
इस बात को लेकर दीपक की मोनिका से कहासुनी हो गई। उनके बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि हाथापाई होने लगी। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से पथराव भी हुआ। बवाल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दीपू को हिरासत में लिया। इस पर दीपक ने मोनिका को कॉल किया और दीपू को छुड़वाने की बात कही। मोनिका ने दीपू को छुडवाने के लिए दीपक को अपने घर के पास बुलाया।
लक्ष्य ने बताया कि वह दीपक के साथ मोनिका के घर के पास पहुंचा तो मोनिका ने घर के ऊपर से ईंट फेकना शुरू कर दिया। आरोप हैकि कुछ लोग बाहर आए और अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे। घटनास्थल पर ही दीपक की मौत हो गई।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी अवधेश त्रिपाठी ने बताया कि दीपक को दो गोली सिर में, दो सीने में और एक पीठ में लगी है शरीर से ज्यादा खून निकलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कॉलोनी में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
मृतक के भाई राजू पासी ने मोनिका के खिलाफ तहरीर देते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जबकि दीपक के विरूद्ध भी आठ मुकदमें दर्ज थे। मृतक का अपरााधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने उस पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की थी।
