बहराइच : बच्चा चोरी करने वाला गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

इलाज के बहाने दो माह के मासूम को लेकर भाग गया था आरोपी

अमृत विचार, बहराइच। पुलिस अधीक्षक आवास के निकट स्थित प्राइवेट अस्पताल से रविवार को एक युवक महिला को इलाज कराने में बहाने लेकर गया। इसके बाद दो माह के मासूम को लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोतवाली नानपारा के ईटहा गांव निवासी महिला अपने दो माह के बेटे का इलाज कराने रविवार को जिला मुख्यालय आई थी। तभी खैरीघाट थाना क्षेत्र के दुद्धाधारी गांव निवासी अनुपम तिवारी पुत्र राज मणि तिवारी ने बालक का इलाज मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ केके वर्मा के प्राइवेट क्लीनिक पर कराने की बात कही।

वह महिला को लेकर क्लीनिक पहुंचा। तभी अनुपम महिला बहलाकर उसके दो माह के मासूम को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने देर शाम को मासूम को कोतवाली देहात के चिलवरिया के निकट से बरामद कर लिया। मासूम बच्चे को महिला के सुपुर्द कर दिया। जबकि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

संबंधित समाचार