बरेली: रोडवेज को चूना लगाने वाले 19 डग्गामार वाहन सीज, 11 वाहनों को किया चालान
आरटीओ व रोडवेज के अधिकारियों ने चलाया चेकिंग अभियान
बरेली, अमृत विचार। शहर में डग्गामार वाहन दौड़ रहे हैं और रोडवेज की कमाई को चूना लगा रहे हैं। हिदायत के बाद भी वाहन चालक सेटेलाइट समेत अन्य बस अड्डों के बाहर से सवारी बैठाना बंद नहीं कर रहे थे। ऐसे वाहनों को चिन्हित करने के बाद आरटीओ और रोडवेज के अधिकारियों ने अभियान चलाकर 19 वाहनों को सीज किया और 11 वाहनों का चालान कर करीब तीन लाख जुर्माना वसूला।
ये भी पढ़ें- बरेली: अब पुरुष नसबंदी का ग्राफ बढ़ाएगा सारथी, एसीएमओ ने दिखाई हरी झंडी
रविवार को रोडवेज और आरटीओ के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। चेकिंग में 11 वाहनों को सीज किया और तीन वाहनों के चालान किए। इसके अलावा दो लाख 26 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। सोमवार को भी आरटीओ और रोडवेज के अफसरों ने चौपुला पुल के नीचे और सेटेलाइट बस अड्डे के पास चेकिंग की, जिसमें आठ वाहन सीज किए और इतने ही वाहनों का चालान किया। इन वाहन मालिकों से 1 लाख 40 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला। एआरएम राजेश कुमार ने बताया कि डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: बिना तैयारी के ही बच्चों की होगी निपुण एसेसमेंट परीक्षा, दो माह पहले ही वितरित हुई थीं किताबें
