बरेली: बिना तैयारी के ही बच्चों की होगी निपुण एसेसमेंट परीक्षा, दो माह पहले ही वितरित हुई थीं किताबें
23 नवंबर को होगी प्राथमिक, उच्च और कंपोजिट स्कूलों में परीक्षा
निपुण एसेसमेंट परीक्षा जनपद के परिषदीय स्कूलों में होगी। 23 नवंबर को पहली बार होने जा रही परीक्षा की सभी तैयारियों लगभग पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा के लिए जनपद के
बरेली, अमृत विचार। निपुण एसेसमेंट परीक्षा जनपद के परिषदीय स्कूलों में होगी। 23 नवंबर को पहली बार होने जा रही परीक्षा की सभी तैयारियों लगभग पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा के लिए जनपद के प्राथमिक, उच्च व कंपोजिट स्कूलों में कुल चार लाख दो सौ अरसठ बच्चों का पंजीकरण किया गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: कुतुबखाना पुल निर्माण में लोगों की समस्या बरकरार, सांसद संतोष गंगवार के आदेश दरकिनार
प्रश्नपत्र सभी बीआरसी कार्यालयों को मुहैया करा दिया गया है, लेकिन बिना तैयारियों के बच्चे कैसे परीक्षा दे कर निपुण बनेंगे, क्योंकि सितंबर में ही सभी स्कूलों में किताबें पहुंची हैं। देर से किताबें पहुंचने से बच्चों का अभी तक आधा पाठ्यक्रम भी पूरा नहीं हो सका है। अभिभावकों व शिक्षकों के मुताबिक बगैर तैयारी के परीक्षा का आयोजन करना बच्चों के शैक्षणिक हित के लिए लाभकारी नहीं होगा।
बीआरसी व बीएसए दफ्तर में बना कंट्रोल रूम
निपुण एसेसमेंट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए बीआरसी व बीएसए दफ्तर में कंट्रोल रूम तैयार कराया गया है। कंट्रोल रूम में दो विभागीय समन्वयकों को तैनात किया गया है। इसके अलावा बीआरसी कार्यालयों में स्थापित कंट्रोल रूम में बीईओ, एआरपी के साथ एक संकुल शिक्षक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो परीक्षा के दौरान स्कूलों में किसी प्रकार की समस्या का फोन पर ही निस्तारण करेंगे। परीक्षा आयोजन के लिए विद्यालयवार कक्षा एक से तीन की परीक्षा निपुण लक्ष्य आधारित प्रश्नों पर होगी। कक्षा 4 से 8 तक की परीक्षा लर्निंग आउटकम आधारित प्रश्नों के आधार पर होगी।
इस बार निसंदेह स्कूलों में देर से किताबें पहुंची हैं। जिस कारण शिक्षकों ने हर संभव प्रयास के बावजूद किताबों के अभाव में परीक्षा की पर्याप्त तैयारी नहीं करा पाए हैं। परीक्षा से पूर्व बच्चों व शिक्षकों को भी तैयारी कराने का मौका दिया जाता तो बच्चे और अच्छा प्रदर्शन कर पाते -जितेंद्र पाल गंगवार, शिक्षक नेता, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
शासन के निर्देश पर परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी बीईओ को परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक अपने मोबाइल पर सरल ऐप को लॉग इन करेंगे जिसके माध्यम से ओएमआर शीट स्कैन करते हुए अपलोड की जाएगी -विनय कुमार, बीएसए।
ये भी पढ़ें- बरेली: शराब को लेकर रात में हुआ बवाल, अगले दिन मार दी गोली
