FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में आज खेले जाएंगे चार मुकाबले, लियोनेल मेसी-किलियन एम्बाप्पे दिखाएंगे दम
फुटबॉल का 22वां वर्ल्ड कप अरब देश कतर में हो रहा है। फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 32 टीमों के बीच 64 मैच होंगे।
आज सबसे पहला मैच अर्जेंटीना और सऊदी अरब के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम में होगा।
नई दिल्ली। कतर और इक्वाडोर टीमों के बीच मैच से फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन वर्ल्ड कप में आज फैंस के लिए रोमांच काफी बढ़ने वाला है। क्योंकि दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी, किलियन एम्बाप्पे और रॉबर्ट लेवानडॉस्की मैदान में उतरने वाले हैं।
अर्जेंटीना vs सऊदी अरब
आज सबसे पहला मैच अर्जेंटीना और सऊदी अरब के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम में होगा।
डेनमार्क vs ट्यूनीशिया
दिन का दूसरा मैच ग्रुप-डी में डेनमार्क और ट्यूनीशिया के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला जो एजुकेशन सिटी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा
मैक्सिको vs पोलैंड
तीसरा मैच भी ग्रुप-सी में मैक्सिको-पोलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से स्टेडियम 974 में खेला जाएगा। इस मैच में भी फैन्स को स्टार प्लेयर रॉबर्ट लेवानडॉस्की का जलवा देखने को मिलेगा।
फ्रांस vs ऑस्ट्रेलिया
चौथा मैच ग्रुप-डी में फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह मैच अल जानौब स्टेडियम में भारतीय समयानुसार देर रात 12.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में स्टार प्लेयर किलियन एम्बाप्पे मैदान में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। फ्रांस इस बार डिफेंडिंग चैम्पियन है। पिछली बार 2018 में जब फ्रांस ने खिताब जीता था, तब एम्बाप्पे ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस बार भी वह अपनी टीम को खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे।
18 दिसंबर को खेला जाएगा फाइनल
फुटबॉल का 22वां वर्ल्ड कप अरब देश कतर में हो रहा है। फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 32 टीमों के बीच 64 मैच होंगे। सभी टीमों को 4-4 टीम के 8 ग्रुप में बांटा गया है। सभी ग्रुप की टॉप-2 टीमें नॉकआउट राउंड में एंट्री करेंगी। 8 ग्रुप की 16 टीमों में नॉकआउट मुकाबलों के बाद 18 दिसंबर को फाइनल मैच से नए वर्ल्ड चैंपियन का फैसला होगा।
ये भी पढ़ें : England vs Pakistan Test series : इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम घोषित, रहस्यमयी स्पिनर अबरार अहमद को मिला मौका
