पिथौरागढ़: आग से राख हुईं 14 दुकानें...लाखों का नुकसान...टला बड़ा हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

पिथौरागढ़, अमृत विचार। सोमवार देर रात धारचूला के गांधी चौक में अचानक आग भड़क उठी, 14 दुकानें आग की भेंट चढ़ गईं हलांकि गनीमत रही कि अग्निकांड से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। आग की घटना की जानकारी रात्रि गश्त में तैनात पुलिस जवानों को लगी।

गश्ती दल जब यहां से गुजर रहा था तो दुकानों के अंदर आग लगी थी। उन्होंने तत्काल कोतवाली, एसडीएम और फायर सर्विस को सूचना दी और खुद आग बुझाने में जुट गए।

दुकानों के दोनों तरफ आवासीय भवन हैं और घनी बस्ती है। आग लगने की सूचना मिलते ही सभी लोग घरों से बाहर निकल गए। सूचना मिलते ही मौके पर फायरकर्मी और सेना के जवान भी पहुंच गए। छोटे वाहनों से पुलिस, जवानों व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

सुबह होने तक आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कोई स्पष्ट कारण तो नहीं पता चला है मगर शार्ट सर्किट होने के चलते ऐसे हुआ हो ये माना जा रहा है।

संबंधित समाचार