भवाली: खादी समेत गर्म कपड़ों के दाम 5 से 20 प्रतिशत तक बढ़े
भवाली, अमृत विचार। जिले के पहाड़ी समेत मैदानी इलाकों में सुबह शाम ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही ठंड से बचाव के लिए बाजार ऊनी और गर्म कपड़ों से सजने लगे हैं। लेकिन पिछले साल के मुताबिक इस बार खादी और गर्म कपड़ों के दाम बढ़ गए हैं। इससे लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। दुकानदारों का कहना है बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग एकाएक बढ़ गयी है।
पिछले साल के मुताबिक इस बार खादी, ऊनी कपड़ों के दाम 5 से 20 प्रतिशत बढ़ गए हैं। भवाली स्थित खादी ग्राम उद्योग में खादी और ऊनी समेत अन्य कपड़ों के दाम पांच प्रतिशत बढ़ गए हैं। खादी ग्राम उद्योग भवाली के गिरीश चंद्र जोशी ने बताया कि कंबल, रजाई, कुशन, गर्म कुर्ते आदि के दाम पांच प्रतिशत तक बढ़ गए हैं।
वहीं कपड़ा कारोबारी का कहना है कि पिछले साल के मुताबिक इस बार गर्म कपड़ों के दाम 100 से 400 रुपये तक बढ़ गए हैं। भवाली स्थित फैशन स्ट्रीट के हरीश पांडे ने बताया कि बाजार में इस समय ऊनी जैकेट, विंड शिटर, गर्म टोपी की मांग बढ़ गई है। वहीं पिछले साल के मुताबिक इस बार करीब 20 प्रतिशत कपड़ों के दाम बढ़ गए हैं।
