न्यूजीलैंड क्रिकेट में खलबली, मार्टिन गुप्टिल ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छोड़ा
मार्टिन गुप्टिल से पहले ट्रेंट बौल्ट और कोलिन डी ग्रैंडहोम को भी न्यूजीलैंड क्रिकेट ने केंद्रीय अनुबंध से मुक्त किया था
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छोड़ने का फैसला किया है। 36 साल के गप्टिल वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं। अब इस क्रिकेटर के पास विदेशों में खेलने का मौका होगा। वे इस साल ऐसा करने वाले तीसरे कीवी क्रिकेटर हैं। मार्टिन गुप्टिल से पहले ट्रेंट बौल्ट और कोलिन डी ग्रैंडहोम को भी न्यूजीलैंड क्रिकेट ने केंद्रीय अनुबंध से मुक्त किया था। इन तीनों खिलाड़ियों ने विदेशी टी20 लीग में अवसर तलाशने के लिए यह फैसला किया।
New Zealand Cricket has agreed to release @Martyguptill from his central contract so he can pursue playing opportunities elsewhere. https://t.co/C1vhAtj4Qz
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 22, 2022
'हम उनकी राह में रोड़ा नहीं बनना चाहते हैं'
न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने बुधवार को कहा, 'हम मार्टिन की स्थिति को जानते हैं। वह पिछले लंबे समय से हमारे बेहतरीन बल्लेबाज रहे। वह अब अन्य अवसरों को तलाशना चाहते हैं और हम उनकी राह में रोड़ा नहीं बनना चाहते हैं। गुप्टिल अभी न्यूजीलैंड की तरफ से टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जबकि वनडे में वह तीसरे स्थान पर काबिज हैं। गुप्टिल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3500 जबकि वनडे में 7346 रन बनाए हैं। उन्हें भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड की टीम में नहीं चुना गया था। भारत ने तीन मैच की यह श्रृंखला 1-0 से जीती।
परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं मार्टिन गुप्टिल
मार्टिन गुप्टिल ने कहा कि देश के लिए खेलना हमेशा सम्मान वाली बात रही है। लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए मैं दूसरे अवसरों को भी देख रहा हूं। साथ ही मैं परिवार के साथ भी अधिक समय बिताना चाहता हूं।
ये भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022 : वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया, गिरौड-एमबापे ने किए डबल गोल
