बरेली: जमीन पर जबरन कब्जा करने का किया था विरोध, दबंगों ने कर दी ग्रामीण की पिटाई, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

गुलाम नबी के परिजनों का आरोप है कि गुलाम नबी की मौत दबंगों की मारपीट और जमीन हड़प लेने के डर की वजह से आए हार्ट अटैक से हुई है।

अमृत विचार। जमीन पर जबरन कब्जा करने आए दबंगों का विरोध करने पर दबंगों ने ग्रामीण की पिटाई कर दी , जिसमें ग्रामीण की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने पंचनामा भरकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का आरोप है कि उनकी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा था, जिसका विरोध करने पर हुई मारपीट के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई।

थाना सिरौली क्षेत्र के गांव पिपरिया उपराला निवासी गुलाम नबी पुत्र मिट्ठू की गांव के करीब ही जमीन है। गुलाम नबी से जमीन खरीदने के लिए एग्रीमेंट कराने की गांव के ही रहने वाले बुद्धि से बात हुई थी। आरोप है कि गांव के प्रधान पप्पू और उसके दो भाई तथा बुद्धि और लीलाधर ने जबरन गुलाम नबी से एक कागज पर अंगूठा लगवा लिया। इसके बाद गुलाम नबी की जमीन पर कब्जा करने पहुंच गए। विरोध करने पर बुद्धि ,लीलाधर पप्पू प्रधान और उसके दो भाइयों ने गुलाम नबी के साथ मारपीट की। इस मारपीट में गुलाम नबी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसकी मौत हो गई।

गुलाम नबी के परिजनों का आरोप है कि गुलाम नबी की मौत दबंगों की मारपीट और जमीन हड़प लेने के डर की वजह से आए हार्ट अटैक से हुई है। फिलहाल पुलिस ने मृतक गुलाम नबी के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें : बरेली: प्लाईवुड फैक्ट्री के कर्मचारी से 7 लाख रुपए की लूट की वारदात, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार