मथुरा: करंट की चपेट में आने से दो मजदूर जिंदा जले, तीन गंभीर रूप से झुलसे

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मथुरा, अमृत विचार। फरह थाना क्षेत्र की रिपोर्टिंग चौकी ओल में निर्माणाधीन मकान में करंट की चपेट में आने से दो मजदूर जिंदा जल गए, जबकि मकान स्वामी समेत तीन मजदूर गंभीर रुप से झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज झुलसे मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस के पास अभी तक इस मामले की शिकायत से संबंधित कोई तहरीर नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें- मथुरा: भावात्मक एकता की अलख जगाने के लिए यात्रा पर निकले शंकराचार्य

किराराई निवासी एक डिग्री कॉलेज संचालक महावीर द्वारा ओल-चौकीपुरा रोड पर नये मकान का निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार की देर शाम मजदूर कार्य कर रहे थे। इसी दौरान लोहे की सरिया ऊपर जा रही 11 हजार वोल्टेज की विद्युत लाइन से टच हो गई। सरिया विद्युत लाइन से टच होने के कारण मकान स्वामी समेत छह मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में झुलसे लोगों को  में सरकारी अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने ओल निवासी 35 वर्षीय मजदूर सुरेंद्र पुत्र श्रीनिवास एवं भरतपुर के सांतरुक निवासी 50 वर्षीय मजदूर यादव पुत्र डोरीलाल को मृत घोषित कर दिया। 

सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस के अनुसार करंट लगने से मजदूर अर्जुन पुत्र लक्ष्मण, मुकेश पुत्र रतन सिंह और मकान स्वामी महावीर पुत्र रतनसिंह का उपचार चल रहा है। ओल चौकी प्रभारी सीपी सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज परिवार को सूचना दे दी है। परिजन यदि तहरीर देंगे तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें- मथुरा: जानलेवा हमला करने पर युवक को सात साल का कारावास, जानें पूरा मामला

 

संबंधित समाचार