बरेली: जाम का झंझट होगा खत्म, फोरलेन के जरिए गंगा एक्सप्रेस वे से जुड़ेंगे दिल्ली-लखनऊ हाईवे
चौबारी से इन्वर्टिस तक का रिंग रोड बरेली-बदायूं फोरलेन में मर्ज किया गया
बरेली, अमृत विचार। दिल्ली और लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग को कनेक्ट करने के लिए बरेली शहर के नजदीक से आउटर रिंग रोड बनाने का रास्ता साफ हो गया है। झुमका तिराहे से चौबारी तक ही रिंगरोड बनेगा। इसके आगे रिंगरोड बरेली-बदायूं फोरलेन में मर्ज किया गया है। बदायूं से बरेली तक जो फोरलेन बनना है, अब उस फोरलेन को इन्वर्टिस चौराहा (फरीदपुर) तक बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: स्कूलों में भेजी गई गणित किट, पढ़ाने के लिए शिक्षक ही नहीं
एक तरह से यह कह सकते हैं कि चौबारी से इन्वर्टिस चौराहा तक प्रस्तावित हुआ रिंगरोड बरेली-बदायूं फोरलेन में मिला दिया है। खास बात यह है कि इन्वर्टिस से बदायूं तक बनने वाले इस फोरलेन से एक तो चौबारी के पास रिंगरोड जुड़ गया और यह फोरलेन बिनावर के पास गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। यहां पर गंगा एक्सप्रेस-वे का इंट्री प्वाइंट बनेगा ताकि एक्सप्रेस-वे से लोग आसानी से जा सकें।
इस तरह से दिल्ली-लखनऊ और बदायूं रोड के साथ मेरठ जाने वाले लोगों के लिए कई शहरों के जाम से जूझना नहीं पड़ेगा और उन्हें आने-जाने को बेहतर विकल्प भी मिलेगा। बरेली, पीलीभीत के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा कि गंगा एक्सप्रेस-वे से लखनऊ और मेरठ जा सकेंगे।
आउटर रिंगरोड के साथ बरेली-बदायूं फोरलेन निर्माण कराने के लिए जमीनों के अधिग्रहण कराने की प्रक्रिया तेज हो गई है। अधिग्रहण से पहले विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय व एनएचएआई के अधिकारी और कर्मचारी संयुक्त रूप से खतौनियों की जांच कर रहे हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने रिंगरोड और बदायूं-बरेली फोरलेन के सभी गांवों का गजट जारी कर दिया। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय के अनुसार जिन गांवों की भूमि अधिग्रहित हाेगी, उनकी जमीनों की बिक्री पर भी रोक लगा दी है। झुमका से चौबारी तक रिंगरोड का निर्माण साईं कंस्ट्रक्शन एजेंसी को सौंपे जाने की बात सामने आई है।
रिंगरोड के लिए इन गांवों की जमीनें अर्जन होंगी
दिल्ली रोड स्थित झुमका तिराहे से लेकर चौबारी तक मीरगंज तहसील के रहपुरा जागीर, रफियाबाद, ठिरिया ठाकुरान, चंद्रपुर काजियान, चंद्रपुर जोगियान शामिल किए गए हैं। सदर तहसील के माधौपुर माफी, रूकमपुर, धंतिया, रसूला चौधरी, बल्ला कोठा, बादशाह नगर, किशौपुर, फरीदापुर रामचरन, जोगीठेर, बहजुईया जागीर, मुर्शिदाबाद, आजमपुर मुस्तकिल, बलरऊ, दौली रघुवर दयाल, सहसिया हुसैनपुर एन, सहसिया हुसैनपुर मुस्तकिल, सराय तलफी मोहल्ला, महगवां उर्फ ऊंचा गांव, इटौआ सुखदेवपुर, बिरिया मुस्तकिल, बेहटी देहा जागीर, रोधी मोहल्ला, महेशपुर ठाकुरान, करेली, करगैना, चौबारी व बुखारा शामिल हैं। आउटर रिंगरोड की जमीनों की थ्रीडी हो चुकी है और इसका प्रस्ताव भी सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय भेजा जा चुका है।
ये गांव पहले रिंगरोड में थे अब बरेली-बदायूं फोरलेन में जोड़ लिए
तहसील सदर के भगवानपुर ठाकुरान, अंगूरी, चौबारी, बारी नगला, उमरसिया, लखौरा, दुवारी, पालपुर कमालपुर, धारूपुर ठाकुरान, परातासपुर, सैदपुर, लश्करीगंज व सुंदरपुर। इन गांवों की जमीनें बदायूं-बरेली फोरलेन के साथ अधिग्रहण होंगी। चौबारी से लेकर रजऊ तक रिंगरोड भी फोरलेन में शामिल कर लिया है।
बरेली-बदायूं फोरलेन के लिए इन गांवों की जमीनें अर्जन होंगी
बदायूं जनपद के चंदन नगर, बाकरपुर खंडहर, उझौली, डुमैरा, रहमा, मलगांव, घटपुरी, कुतबपुर धरा, बिनावर, मलिकपुर, बरखेड़ा, करतौली, ढकिया, रसूलापुर पुठी। बरेली जनपद के आंवला तहसील के हिम्मतपुर गांव ताहरपुर, युसूफपुर, सिरोही, नितोई, भमौरा, देवीपुर, खेड़ा, देवचरा, नकटपुर, चकरपुर, सैदपुर कनी, मकरंदपुर, धाराजीत, आलमपुर जाफराबाद, कैमुआ, चाढ़पुर, सरदार नगर, बाहनपुर, अरवा गांव शामिल हैं, जिनकी जमीनें फोरलेन निर्माण के लिए अधिग्रहण होंगी।
आउटर रिंगरोड की थ्रीडी पूरी हो गई। चौबारी से इन्वर्टिस तक प्रस्तावित रिंगरोड को बरेली-बदायूं फोरलेन में मर्ज कर दिया है। जमीनों की खतौनियों की जांच की रही है। थ्री-एक का कार्य चल रहा है। फोरलेन को बिनावर में गंगा एक्सप्रेस-वे से लिंक करने को इंट्री प्वाइंट दिया जाएगा-पीयूष जैन, प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई।
ये भी पढ़ें- बरेली: पीएम आवास के लिए 12 हजार से ज्यादा आवेदकों में जगी आस, सरकार ने की स्वीकृत
