बरेली: कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन, किसानों को डीएपी उचित दर और आसानी से उपलब्ध कराने की मांग

बरेली: कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन, किसानों को डीएपी उचित दर और आसानी से उपलब्ध कराने की मांग

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में रबी की फसल की बुआई के लिए उर्वरक डीएपी की भारी किल्लत से किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि डीएपी को ब्लैकमेलिंग भी किया जा रहा है, जिस कारण किसानों को आसानी से नहीं मिल पा रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: एक्शन मोड में कमिश्नर, जनऔषधि केंद्र पर बिक रही थी प्राइवेट दवाइयां, किया सीज

इसी क्रम में आज जिला एवं महानगर कांग्रेस द्वारा जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी महान, महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला और प्रदेश कमेटी के सचिव चौधरी असलम मियां के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से तत्काल उर्वरक डीएपी किसानों को उचित दर और आसानी से उपलब्ध कराने की मांग की।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता कुलभूषण त्रिपाठी, पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार, मीडिया प्रभारी जिया उर रहमान, कांग्रेस सेवादल के सचिव मोहम्मद हसन, सय्यद गुलफाम मियां, कांग्रेस सेवादल के महानगर अध्यक्ष मोहसिन रज़ा, सुरेश बाल्मीकि, दिनेश दद्दा एडवोकेट, हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट,पाकीज़ा खान, कमरुद्दीन सैफी,साजिद अब्बासी, जुनैद हसन, अनिल देव शर्मा, निशाकत अल्वी, ईदुल हसन, और हाजी सुल्तान आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें- बरेली: निकाय चुनाव को लेकर RO और ARO की नियुक्ति के लिए प्रशासनिक अमला डटा