मुरादाबाद: कल बजेगी शहनाई, 271 जोड़े थामेंगे एक-दूजे का हाथ
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें 271 जोड़ों का विवाह कराया जाएगा। विधि-विधान से वर वधू जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में एक दूजे का हाथ थामेंगे। इसमें 106 मुस्लिम जोड़ों का निकाह पढ़ा जाएगा और 165 जोड़े फेरे लेंगे।
एडीओ समाज कल्याण डिलारी विख्यात चौहान ने बताया कि शुक्रवार को ठाकुरद्वारा के साधना पैलेस में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह और विशिष्ट अतिथि डिलारी ब्लाक प्रमुख पूनम चौधरी होंगी।
विवाहोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने युवा कल्याण अधिकारी नरेश चौहान को नोडल अधिकारी बनाया है। विवाहोत्सव कार्यक्रम नरेश चौहान की देखरेख में सम्पन्न होगा। सामूहिक विवाह में कुल 51000 रुपये एक जोड़े की शादी पर खर्च किए जाते हैं। इनमें से 35000 रुपये लाभार्थी के खाते में और 10000 रुपये का सामान दिया जाता है। 6000 रुपये नगद विवाह खर्च के लिए दिए जाते हैं।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : सेल्स मैनेजर से तमंचे के बल पर 25000 की लूट, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस