बाराबंकी: सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के ऊपर से गुजरते रहे वाहन, राज्यमंत्री ने पुलिस को दी सूचना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, राम सनेही घाट, बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिले के रामसनेही घाट कोतवाली अंतर्गत भिटरिया हैदरगढ़ में बुधवार देर रात हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। इस व्यक्ति के शव के ऊपर से कई वाहन गुजर गए। जिससे शव के चिथड़े इस कदर उड़ गए थे कि शव को पहचानना मुश्किल हो गया।

कोतवाली राम सनेही घाट अंतर्गत  पूरे मनी मजरे तिवारीपुर हैदर गढ़ रोड पर एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। भिटरिया की तरफ से रात लगभग 10:30 बजे क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर जा रहे राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने पड़े शव के लोथड़े व खून के निशान काफी दूर तक दिखाई दिए। 

यह देख कर वाहन रोकवाया और राम  सनेही घाट  पुलिस को बुलवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फ्लीट के पुलिसकर्मियों के सहयोग से सड़क पर  मांस के लोथडे को हटवाया और अगल बगल गांव के कार्यकर्ताओ से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया। कई घंटों के बाद मृतक की पहचान न होने पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।

संबंधित समाचार