मुरादाबाद: नौ करोड़ के गबन में सेवानिवृत्त व्यापार कर अधिकारी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पुलिस की आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा ने की कार्रवाई

मुरादाबाद, अमृत विचार। सेवानिवृत्त व्यापार कर अधिकारी रामचंद्र सिंह को शुक्रवार को पुलिस की आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (ईओडब्ल्यू) ने गिरफ्तार किया है। उन पर वर्ष 2005-06 में बिजनौर में तैनाती के दौरान नौ करोड़ रुपये के गबन का आरोप है।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद : पुलिस से क्षुब्ध ग्रामीणों ने दी धर्म परिवर्तन की चेतावनी

इंस्पेक्टर अफसाना खान के नेतृत्व में शुक्रवार को ईओडब्ल्यू लखनऊ की टीम सिविल लाइंस थाने पहुंची। स्थानीय पुलिस की मदद से ईओडब्ल्यू टीम ने काजीपुरा वार्ड-10 में छापेमारी की। दबिश के दौरान टीम ने 74 वर्षीय सेवानिवृत्त व्यापार कर अधिकारी श्रेणी-दो रामचंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। रामचंद्र सिंह पर विभागीय कर्मचारियों से साठगांठ कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौ करोड़ रुपये सरकारी धन का गबन करने का आरोप है। इंस्पेक्टर ने बताया कि 13 सितंबर 2007 को बिजनौर के मंडावली थाने में धोखाधड़ी व गबन का मुकदमा दर्ज हुआ था।

आर्थिक अपराध संगठन के एसआई आरपी शुक्ला ने आरोप लगाया कि वर्ष 2005-06 में रामचंद्र सिंह बिजनौर के फागूवाला चेकपोस्ट पर तैनात थे। पश्चिम बंगाल, उड़ीसा व झारखंड से आने वाला लौह अयस्क चेक पोस्ट नौबतपुर से बहती प्राप्त कर भागूवाला चेकपोस्ट के रास्ते से उत्तराखंड जाना था। इसमें नौबतपुर चेकपोस्ट से जारी बहती को फर्जी तरीके से जारी किया गया था। आरोपी अधिकारियों ने समस्त लौह धातु का उपयोग उत्तर प्रदेश की सीमा में किया है। ईओडब्ल्यू इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी को ईओडब्ल्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। टीम में एसआई सुखदेव सिंह, एसआई राजकुमार सिंह और सिपाही आशीष कुमार शामिल थे।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद : मोबाइल पर बात नहीं की तो घर में घुसकर किशोरी का सिर फोड़ा

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

छह जिलों के 72 करोड़ से अधिक के प्रस्तावों को मिला अनुमोदन... बोले गोयल- शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना से जुड़े प्रोजेक्ट भारत सरकार को भेजे जाएंगे
‘स्पीड, स्टेबिलिटी और सपोर्ट’ से औद्योगिक विकास को रफ्तार... CM योगी ने की इन्वेस्ट यूपी के सभी कंट्री डेस्क की समीक्षा
UPPSC: वाराणसी में 34 केंद्रों पर शुरू सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा-2025, एग्जाम की होगी डिजिटल रिकॉर्डिंग 
बाबा साहब के विचार, सिद्धांत और दूरदृष्टि भारतीय लोकतंत्र की नींव: योगी 
अवैध नशे पर प्रहारः 128 फर्मों पर एफआईआर दर्ज, कोडीनयुक्त कफ सिरप और नॉरकोटिक दवाओं के संगठित दुरुपयोग सरकार सख्त