प्रतापगढ़: छात्र-छात्राओं को टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में दी गई जानकारी

प्रतापगढ़: छात्र-छात्राओं को टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में दी गई जानकारी

रानीगंज, प्रतापगढ़। जिले के रानीगंज क्षेत्र के स्वामी करपात्री इण्टर कालेज में शनिवार को टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया, संचारी रोगों के बारे में बताया गया कि बुखार और खाँसी यदि 15 दिनों से ज्यादा समय तक रहे तो बुखार एवं बलगम की निशुल्क जांच सरकारी अस्पताल में अवश्य कराना चाहिए क्योंकि कि मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू तथा फेफड़े के रोग क्षयरोग आदि की जानकारी समय पर मालूम हो जाती है।

बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में 12 प्रकार की खतरनाक बीमारियों से मुक्ति के लिए टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, बीपीएम दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र के सभी उपकेंद्र पर प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को टीकाकरण कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज की एएनएम एवं अन्य स्टाफ के सहयोग से निरंतर चलाया जाता है, इस अवसर पर अंकित पाण्डेय, सूरज पाण्डेय एवं अधीक्षक डा सचिन शुक्ल के साथ ही कालेज के स्टाफ़ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: अवैध गांजा भारी मात्रा में बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार