फिल्मों की अपेक्षा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के पास अधिक विकल्प: अमित साध

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुंबई। अभिनेता अमित साध का कहना है कि कलाकारों को स्वीकार या अस्वीकार करने की शक्ति हमेशा से ही दर्शकों के पास रही है, लेकिन फिल्मों की तुलना में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म (ओटीटी) पर उनके पास यह अधिकार ज्यादा होते हैं। अमित साध ने कहा कि कलाकारों के लिए फिल्मों की तुलना में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म (ओटीटी) पर दर्शकों का ध्यान आकर्षित करना कठिन होता है। अमित साध को काई पो चे!, सुल्तान, गोल्ड, सुपर 30, और शकुंतला देवी जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है।

ये भी पढ़ें- Vikram Gokhale Passes Away: नहीं रहे वरिष्ठ अभिनेता विक्रम गोखले, 77 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस

अमित साध ने कहा,  फिल्मों का अपना अलग प्रभाव होता है, आप एक अंधेरे कमरे (सिनेमाघर) में जाते हैं, आप कुछ देखने के लिए टिकट लेते हैं, और यदि आपको यह पसंद नहीं है, तो इसके बावजूद आप इसे देखते रहेंगे। अभिनेता ने कहा,  लेकिन, ओटीटी एक पर्सनल स्पेस है। आप इसे अपनी मर्जी से अकेले देखते हैं।

मुझे बुरा लगेगा अगर मेरा सीन प्ले होने पर उसे कोई बदलेगा या रोक देगा। लेकिन यही ओटीटी की ताकत है। यह एक चुनौतीपूर्ण माध्यम है। अमित साध ने कहा कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के फायदे भी हैं, विशेष रूप से रचनात्मक लोगों के लिए जो अद्वितीय सामग्री की खोज करना पसंद करते हैं। अमित साध हाल ही में वेब सीरीज ब्रीद: इनटू द शैडोज़ के दूसरे सीजन में नजर आए थे, जो नौ नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। 

ये भी पढ़ें- ऋचा चड्ढा के बयान पर बॉलीवुड में दो फाड़! अनुपम खेर ने एक्ट्रेस को बताया कायर तो सपोर्ट में उतरे प्रकाश राज, अक्षय बने टारगेट

 

संबंधित समाचार