Vikram Gokhale Passes Away: नहीं रहे वरिष्ठ अभिनेता विक्रम गोखले, 77 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

विक्रम गोखले रंगमंच, टेलीविजन और फिल्मों में अभिनय करने वाले गोखले अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘अग्निपथ’ (1990), ‘हम दिल दे चुके सनम’ (1999), ‘भूल भुलैया’ (2007), ‘नटसम्राट’ (2015) और ‘मिशन मंगल’ (2019) सहित कई मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके थे।

पुणे। वरिष्ठ अभिनेता विक्रम गोखले का शनिवार को निधन हो गया। वह अब तक वेंटिलेंटर पर थे। अभिनेता गोखले (77) का दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में कई स्वास्थ्य दिक्कतों के कारण इलाज किया जा रहा था। अस्पताल के प्रवक्ता शिरीष यादकिकर ने बताया था कि  जानेमाने अभिनेता विक्रम गोखले वेंटिलेंटर पर थे और उनका स्वास्थ्य पहले से थोड़ा खराब हुआ था। उनका रक्तचाप सामान्य रखने के लिए उन्हें दवाएं दी जा रही थीं।

अभिनेता के एक पारिवारिक मित्र ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को शहर के बालगंधर्व सभागार में रखा जाएगा और उनका अंतिम संस्कार शाम को बैकुंठ श्मशान घाट में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Vikram Gokhale Health Update : अभिनेता विक्रम गोखले ने खोली आंखें.. स्वास्थ्य में हो रहा है सुधार, सामने आया हेल्थ अपडेट

रंगमंच, टेलीविजन और फिल्मों में अभिनय करने वाले गोखले अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘अग्निपथ’ (1990), ‘हम दिल दे चुके सनम’ (1999), ‘भूल भुलैया’ (2007), ‘नटसम्राट’ (2015) और ‘मिशन मंगल’ (2019) सहित कई मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके थे। उनकी हाल में रिलीज मराठी फिल्म ‘गोदावरी’ है। 

बता दें, हिंदी सिनेमा से विक्रम गोखले के परिवार का काफी पुराना ताल्लुक है। उनकी ग्रेट ग्रैंड मदर हिंदी सिनेमा की पहली भारतीय आर्टिस्ट थी और इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि उनकी दादी ने हिंदी सिनेमा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था, जिसका डायेरक्शन इंडियन सिनेमा के पिता माने जाने वाले दादा साहेब फाल्के ने किया था। उनके पिता चंद्रकांत गोखले ने भी 50 से ज्यादा मराठी फिल्मों में काम किया था।

ये भी पढ़ें : विक्रम गोखले के निधन की खबर अफवाह, अब भी अस्पताल में भर्ती दिग्गज अभिनेता

 

संबंधित समाचार