मर कर जिंदा हुई महिला, अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे परिजन
देवरिया। इसे कुदरत का करिश्मा कहें कि डॉक्टरों की लापरवाही... लेकिन मौत होने के बाद एक महिला जीवित हो उठी। हालांकि मृत्यु होने के बाद जीवित होने का वाकया पहले भी देखने-सुनने को मिला है। यूपी के देवरिया जिले में शनिवार को हुई एक घटना ने सबको चकित कर दिया। दरअलस एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, डॉक्टरों ने मौत के शव परिजनों को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें - सीएम योगी गोरखपुर को देंगे फ्लाईओवर, फोरलेन, सीवरेज व जलनिकासी के बड़े प्रोजेक्ट्स की सौगात
जब घर वाले शव लेकर गांव वापस लौट रहे थे तो अचानक महिला को होश आ गई और वह लोगों से बातचीत करने लगी। यह देख सबके होश उड़ लोग भाग कर फिर महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे डॉक्टर ने जब दोबारा चेकअप किया तो महिला पूरी तरह स्वथ्य मिली। इसके बाद महिला को घर वालों के साथ भेज दिया। इधर महिला की मौत की खबर जब घर पहुंची तो लोग अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे, लेकिन थोड़ी देर बाद महिला की जिंदा होने की खबर से मातम खुशियों में बदल गया।
खुशी का नहीं रहा ठिकाना
महुआडीह थाना क्षेत्र के बेलवा बाजार गांव के कन्हैया की पत्नी मीना देवी (55) की सोमवार को तबीयत खराब हो गई। उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। परिजन उन्हें लेकर जिले पर एक चिकित्सक के यहां पहुंचे। हालत गंभीर होने पर सोमवार की शाम को ही उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने भर्ती कर महिला का इलाज शुरू कर दिया। डॉक्टर ने शुक्रवार की सुबह पांच बजे मीना देवी को मृत घोषित कर आईसीयू से बाहर कर दिया।
लोगों की घर के बाहर लगी भीड़
मीना देवी की मौत की जानकारी होते ही घर में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही रिश्तेदार भी दरवाजे पर जुट गए। दरवाजे पर जुटे गांव के लोगों ने भी शव के दाह संस्कार की पूरी तैयारी कर ली। लोग शव के गांव पहुंचने का इंतजार करने लगे।शव को लेकर घर आते समय चौरीचौरा के करीब महिला को होश आ गया।
वह बात करने लगी। सबको पहचानने भी लगी। उसके बाद मीना देवी को लेकर घर के लोग जिला मुख्यालय पर एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचे। डॉक्टर ने जांच-पड़ताल के बाद उन्हें ठीक बताकर घर भेज दिया। मृत महिला के जिंदा होने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोगों उसे देखने उसके घर के बाहर एकत्र हो गए, वहीं यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
ये भी पढ़ें - गोरखपुर : जिले में 3430 गरीब बेटियों के हाथ पीले करा चुकी योगी सरकार
