बरेली: अब निजी और सरकारी स्कूलों में NCERT की किताबों से पढ़ेंगे बच्चे

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शासन ने तेज की कवायद, अभिभावकों की जेब पर नहीं पड़ेगा किताबों का बोझ

बरेली, अमृत विचार। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अगले शैक्षिक सत्र में एनसीईआरटी की पुस्तकों से बच्चों को पढ़ाया जाएगा। निजी व सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से तीन तक के छात्र अब एनसीईआरटी की किताबों से ही पढ़ेंगे। शासन की इस कवायद से अभिभावकों को कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।अब तक निजी प्रकाशकों की महंगी किताबें खरीदनी पड़ती हैं, लेकिन अब किसी भी स्कूल में निजी प्रकाशन की किताबों से पढ़ाने पर रोक लग जाएगी।

 ये भी पढ़ें- बरेली: दूसरे समुदाय की छात्रा से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पुछताछ

अधिकारियों के अनुसार 2023-24 शिक्षा सत्र में कक्षा तीन तक एनसीईआरटी (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) की किताबों से ही पढ़ाया जाएगा। शासन स्तर पर इसकी तैयारी के संकेत लगातार हो रही बैठकों में दिए जा रहे हैं। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि एनसीईआरटी की किताबें बच्चों पर बोझ नहीं बनती हैं। यह किताबें निजी प्रकाशकों की अपेक्षा काफी सस्ती होती हैं और अभिभावकों की जेब पर किताबों का अतिरिक्त भार नहीं पड़ता। नए शैक्षणिक सत्र में शैक्षणिक गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर से एनसीईआरटी की किताबों के संचालन की दिशा में प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

शासन स्तर पर एनसीईआरटी की किताबों के संचालन को लेकर तेजी से रूपरेखा तैयार कराई जा रही है। अगले शिक्षा सत्र से कक्षा एक से तीसरी तक के सभी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें ही पढ़ाई जाएंगी। -विनय कुमार, बीएसए।

 ये भी पढ़ें- बरेली: डॉक्टर और आशा वर्कर पर एक साल बाद हुई जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार