बरेली: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने हेट स्पीच के मुद्दे पर की बैठक, कही ये बात

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात की बैठक ग्रांड मुफ्ती हाउस स्थित दरगाह आला हजरत पर सम्पन्न हुई, जिसमें उलेमा और बुद्धिजीवियों ने हेट स्पीच मामले पर अपने विचार व्यक्त किए।

ये भी पढ़ें- बरेली: पांच साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग, निकाह करने के लिए मांगे थे पांच लाख तो खाया जहर

बैठक की अध्यक्षता करते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि हाल के वर्षों में अभद्र भाषा एक आदर्श बन गई है। अभद्र भाषा कुछ चैनलों पर समाचार बहस पारिस्थितिकी तंत्र का एक हिस्सा बन गई है। ये चैनल जानबूझकर हिंदू-मुसलमान को एक-दूसरे के खिलाफ एक अंतहीन युद्ध में पेश करते हैं, जिसका कोई संभावित समाधान नहीं है। हालांकि, वे भूल जाते हैं कि संविधान समानता के सिद्धांत को कायम रखता है और प्रत्येक को बंधुत्व बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करता है।

उन्होंने कहा कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच के खिलाफ याचिकाओं पर विचार किया है और मामलों को गंभीरता से संज्ञान में लिया है। दारूल उलूम शाने आला हजरत के प्रधानाचार्य मुफ्ती शेख सिराजुद्दीन कादरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ ने कहा कि ''भारत का संविधान एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र और नागरिकों के बीच बंधुत्व की परिकल्पना करता है। व्यक्ति की गरिमा को सुनिश्चित करता है।

हाजी नाजिम बेग नूरी ने कहा शीर्ष अदालत के फैसले का एक महत्व है, क्योंकि यह देश में बढ़ते ध्रुवीकरण और नफरत की गति को रोकने के लिए एक मिसाल कायम करेगा। मौलाना हसनैन रजा, मौलाना दिलकश, मौलाना अबसार अहमद, डा. नदीम कादरी, डा. अनवर रजा, तहसीन खान जिला अध्यक्ष, जारिफ गद्दी शहर अध्यक्ष, सय्यद तय्यब चिश्ती, गुड्डे आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: अपहरण के आरोपियों पर नहीं हुई कार्रवाई, सीएम से की शिकायत

संबंधित समाचार