बरेली: 108 और 102 एंबुलेंस प्रभारी ने शुरू कराई जांच, चालक से होगी पूछताछ

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

एंबुलेंस प्रभारी को दिए जांच के आदेश, चालक की कॉल रिकॉर्डिंग से होगी सत्यता की पुष्टि

बरेली, अमृत विचार। गर्भवती के परिजनों ने 108 एंबुलेंस के लिए कॉल की थी। आरोप है कि चालक ने वहां आने में देर लगने की बात कही थी। परिजन गर्भवती को ई रिक्शा से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। जहां उसकी मौत हो गई थी। सीएमओ के निर्देश पर मामले की जांच शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली कॉलेज में परीक्षा देने आए दर्जन भर छात्रों के कार से मोबाइल, पर्स चोरी

17 नवंबर को एक गर्भवती की हालत बिगड़ गई थी। वह समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाई थी। इस वजह से उसकी जान चली गई थी। परिजनों का आरोप है कि एंबुलेंस को समय पर कॉल करने के बाद भी चालक ने विलंब होने का हवाला दिया था। गर्भवती की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे ई-रिक्शा से जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। इलाज शुरू होते ही चंद मिनटों में गर्भवती ने दम तोड़ दिया था।

102 108 एंबुलेंस सेवा प्रभारी ने सीएमओ के आदेश पर मामले की जांच शुरू कर दी है। एंबुलेंस सेवा प्रभारी समर श्रीवास्तव ने बताया कि जिस चालक ने तीमारदार को तीन घंटे का समय जोगी नवादा तक लगने की बात कही है, उसकी कॉल रिकॉर्डिंग की जांच की जाएगी। यदि लापरवाही सामने आई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: ठंड में गर्मी का एहसास दिलाएगा सन हीटर, जानें क्या है कीमत

संबंधित समाचार