शाहजहांपुर: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, लकड़ी ठेकेदार की मौत
शाहजहांपुर, अमृत विचार। मदनापुर-जैतीपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे लकड़ी ठेकेदार की मौत हो गई। पुलिस ने उसकी जेब से तीन हजार रुपये और मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। जैतीपुर थाना क्षेत्र के गांव वैयरा-वैसरी निवासी 35 वर्षीय रामवीर सिंह लकड़ी का ठेकेदार है। रविवार को दिन में खैरपुर किसी कार्य से बाइक से गया था। खैरपुर के बाद मदनापुर चला गया। ठेकेदार शाम सात बजे मदनापुर से अपने गांव बाइक से जा रहे थे।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मर्डर का वीडियो वायरल, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
मदनापुर-जैतीपुर मार्ग पर सलेमपुर गांव के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे ठेकेदार की मौके पर मौत हो गई। चालक वाहन लेकर भाग गया। पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी जेब से मोबाइल, आधार कार्ड और तीन हजार रुपये बरामद किए। पुलिस ने मोबाइल से नंबर निकालकर परिवार वालों को सूचना दी। खबर सुनकर परिवार वाले मदनापुर थाने पर पहुंचे। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। घटना के बाद से उसकी पत्नी सुनीता और बच्चों का रो-रोकर बुराहाल है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: एनसीसी दिवस पर कैडेट्स और जवानों ने किया रक्तदान
