लखनऊ : बस में निकले आग के गुबार से यात्रियों में दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

इलेक्ट्रिक बस ड्राइवर ने दबा दिया अग्नि शमन सिस्टम का बटन,कूदने लगे यात्री

अमृत विचार, लखनऊ। इलेक्ट्रिक बस के अनाड़ी चालक की वजह से सफर करने वाले यात्री दहशत के बीच यात्रा करने को मजबूर हैं। चालक की लापरवाही से यात्रियों में बड़ी घटना होते होते बची। बस के अग्नि शमन सिस्टम से निकले आग के गुबार से यात्रियों में दहशत पैदा हो गयी जहां बस से यात्री कूदने लगे । हालांकि इससे यात्री और बस को कोई नुकसान नहीं हुआ।

दरअसल, सोमवार की सुबह गोमतीनगर के विराज खंड से मुंशीपुलिया होकर दुबग्गा जा रही ई बस पॉलीटेक्निक के आगे मुंशीपुलिया रोड पर अचानक बंद हो गई। बीच सड़क पर बस बंद होने से जाम लगने लगा।

बस चालक आनन-फानन में बस के डैसबोर्ड पर आग से बचने के लिए लगे अग्नि शमन बटन को दबा दिया, जिससे अग्नि शमन यंत्र से अचानक आग का गुबार निकलने लगा। यह देख बस में बैठे एक दर्जन से अधिक यात्रियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। आनन-फानन में यात्री बस का दरवाजा खोलकर बस से कूदने लगे। 

दुबग्गा डिपो के एआरएम मनोज शर्मा के मुताबिक दुबग्गा डिपो की बस यूपी 32 एफएन 7109 रूट नंबर वी 58 की जांच में बस में किसी तरह की आग लगने की पुष्टि नहीं हुई है। चालक की लापरवाही से आग से बचाव के लिए बस के भीतर लगे दो अग्नि शमन सिस्टम का बटन दबने से आग लगने की बात सामने आई। इस घटना में चालक की लापरवाही उजागर हुई है ।

ई -बस चालक को नहीं दी गई थी ट्रेनिंग

ई -बस में तैनात कंडक्टरों का कहना है कि अधिकांश बस में तैनात चालक ई बस के सिस्टम को नहीं जानते। उन्हें किसी प्रकार की कोई ट्रेनिंग नहीं दी गई। पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बस बटन सिस्टम से संचालित होती है। ऐसे में एक्सपर्ट ड्राइवरों की तैनाती ई बसों में जरूरी है।

संबंधित समाचार