बरेली: रात्रि गश्त पर जा रहे दारोगा को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में एक दारोगा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दरअसल, भोजीपुरा थाने मे तैनात दारोगा संजय सिंह सोमवार रात करीब डेढ़ बजे जीप से रात्रि गश्त पर भोजीपुरा कस्बे की ओर निकले थे।

रास्ते में नदी के पास टॉयलेट करने के लिए वह जीप से उतरे थे। इसी दौरान पीछे से आए किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। आनन-फानन में उन्हें निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां दारोगा की मौत हो गई। इस घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। दारोगा की पत्नी रजनी को इसका पता चला तो वह सन्न रह गई। पति की मौत से वह बेसुध है। मृतक दारोगा के एक बेटी व बेटा हैं।

जिला बुलंदशहर के रहने वाला 41 वर्षीय संजय सिंह पुत्र दलपत सिंह 2013 बैच के दारोगा थे। 17 नवबंर को उनकी पोस्टिंग थाना भोजीपुरा में सब इंस्पेक्टर के पद पर हुई थी। 

ये भी पढ़ें : बरेली: अधिशासी अभियंता पर 50 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप, जांच शुरू

संबंधित समाचार