रायबरेली: गांव से बाहर पेड़ पर लटकता मिला बुजुर्ग महिला का शव, गांव में मचा हड़कंप
अमृत विचार, रायबरेली। गांव में अपनी बहू के साथ रह रही एक विक्षिप्त बुजुर्ग महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी है। उसका शव गांव से बाहर एक पेड़ पर लटकता हुआ मिला है। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कुंडवल का है। गांव की रहने वाली ननकई (65 वर्ष )पत्नी स्वर्गीय रामसेवक अपने गांव में बहू के साथ रहती थी। मंगलवार की सुबह गांव के बाहर एक पेड़ पर वृद्धा का शव लटकता हुआ मिला है।
इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।ग्रामीणों ने बताया कि महिला ने कुछ समय पहले डलमऊ गंगा नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की थी। उस समय आसपास के लोगों ने उसे बचा लिया था। उसके बाद वह इधर उधर घूमा करती थी, और घर में भी आती जाती रहती थी।
कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसका बेटा अमरजीतशहर में नौकरी करता है। गांव में बह अपनी बहू के साथ रहती थी।उसकी एक बेटी श्यामकली है। वह भी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। इसी विक्षिप्तता के कारण उसने एक साल पहले गांव के दो बच्चों की हत्या कर दी थी।इस मामले में वह जेल में निरूद्ध है।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: पिकअप की टक्कर से बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत
