Mathura: IPS शैलेश पांडेय को मिली मथुरा की कमान, पूर्व में रह चुके हैं एसपी सिटी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमृत विचार, मथुरा। यूपी शासन ने देर रात मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव समेत 16 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। एसएसपी अभिषेक यादव को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ भेजा गया है। उनके स्थान पर प्रयागराज के एसएसपी शैलेश पांडेय को मथुरा का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बनाया गया है। वर्ष 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी शैलेश पांडेय मथुरा के एसपी सिटी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें- मथुरा: हनी ट्रैप में फंसाकर लूटने वाले चार गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

गौरतलब है कि पिछले दिनों मथुरा आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर एसएसपी अभिषेक यादव के सामने नाराजगी जाहिर की थी। उसी समय से लग रहा था कि एसएसपी अभिषेक यादव को कहीं और भेजा सकता है। 

वैसे भी यह जानकारी मिल रही है कि एसएसपी अभिषेक यादव से भाजपा के स्थानीय नेता और जनप्रतिनिधि काफी नाखुश चल रहे थे। दिन निकलने के बाद एसएसपी को हटाए जाने को लेकर चर्चा शुरु हो गई। अभिषेक यादव के साथ-साथ आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी को भी साइड लाइन पोस्टिंग मिली है। उन्हें सीतापुर में 11 वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- मथुरा: बांके बिहारी लाल के प्राकट्योत्सव पर कान्हा की नगरी में उत्सव का माहौल, धार्मिक अनुष्ठानों की मची धूम

संबंधित समाचार