मस्क और एप्पल आमने-सामने, कंपनी ने ट्विटर को ऐप स्टोर से हटाने की दी धमकी

 मस्क और एप्पल आमने-सामने,  कंपनी ने ट्विटर को ऐप स्टोर से हटाने की दी धमकी

लॉस एंजिलिस। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कहा है कि एप्पल ने ट्विटर पर अपने अधिकांश विज्ञापन बंद कर दिए हैं और कंपनी ने अपने ऐप स्टोर से प्लेटफॉर्म को हटाने की धमकी की है।

उल्लेखनीय है कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के लिए मस्क की सामग्री मॉडरेशन योजनाओं के बारे में चिंताओं के बीच कई कंपनियों ने ट्विटर पर अपने विज्ञापन बंद कर दिये हैं। बीबीसी ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि बीबीसी ने जब इस बारे में एप्पल कंपनी से सम्पर्क किया, तो एप्पल ने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया।

मस्क ने कहा है कि ट्विटर के राजस्व में भारी गिरावट आई है। उन्होंने विज्ञापनदाताओं पर दबाव डालने के लिए कंपनियों को दोषी ठहराया है। उन्होंने सोमवार को सिलसिलेवार ट्वीट में एप्पल पर ‘सेंसरशिप’ का आरोप लगाया और उसकी नीतियों की आलोचना की, जिसमें उसके ऐप स्टोर पर की गई खरीदारी पर शुल्क भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:-Twitter को Apple और Google बैन कर दें तो क्या होगा? Elon Musk ने खुद ही बता दिया