अयोध्या: प्राथमिक विद्यालयों में हुआ प्रबंध समितियों का गठन, करेंगी निगरानी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। जिले के परिषदीय विद्यालयों में मंगलवार को प्रबंध समितियों का गठन किया गया। प्रबंध समितियों के गठन को लेकर विद्यालयों में गहमागहमी की स्थिति रही। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने 29 नवम्बर को एक ही दिन सभी स्कूलों में प्रबंध समितियों के गठन के निर्देश दिए थे। हालांकि अभी यह रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर नहीं आ पाई है कि जिले के कुल 1790 प्राथमिक विद्यालयों में से कितने स्कूलों में गठन की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

परिषदीय विद्यालयों में शासन के निर्देश पर प्रबंध समितियों का गठन किया जाता है। हर विद्यालय की अपनी एक प्रबंध समिति होती है जो स्कूल के कामकाज, रखरखाव आदि की निगरानी करती है। प्रत्येक समिति में कुल 15 सदस्य होते हैं जिनमें 11 सदस्य अभिभावक होते हैं। जिसमें 50 प्रतिशत महिला अभिभावक बतौर सदस्य होते हैं। चार नामित सदस्य होतें हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि समितियों के गठन की सूचना सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से मांगी गई है। उन्होंने कहा कि जहां समितियों का गठन नहीं हुआ होगा वहां बुधवार तक हर हाल में गठन कर लेना है अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि समितियों की बैठक प्रत्येक माह होती है।

ये भी पढ़ें - नगर निगम अयोध्या: वेतन का संकट झेलकर भी 44.51 करोड़ का लाभ

संबंधित समाचार