जौनपुर: पुलिस ने दो घेराबंदी कर दो वांछित को किया गिरफ्तार, दो फरार
बदलापुर, जौनपुर। जिले के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बाजार गांव में स्थित मस्जिद के बगल कब्रिस्तान में पुलिस ने घेराबंदी कर दो मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है। घटना मंगलवार अलसुबह साढ़े तीन बजे भोर की है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फोरलेन पर स्थित जायसवाल ढाबा के कर्मचारी मैनबहादुर सिंह पर खाना खाने के बाद पैसा मांगने पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर करने वाले नामजद चारो आरोपी पुरानी बाजार मस्जिद के बगल कब्रिस्तान की तरफ से दो मोटरसाइकिल से जा रहे हैं।
जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह उप निरीक्षक हरिनारायण पटेल मय पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंच गए। मुखबिर इशारे से चारो बदमाशों को दिखाते हुए वहां से दूर हट गया। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश किया तो दो बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर भाग गए जबकि दो बदमाश क्रमशः रोहित पुत्र फूलचंद निवासी ग्राम बेदौली थाना तेजी बाजार तथा दिलशाद उर्फ गोलू पुत्र सलीम निवासी बरौली थाना बदलापुर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों में रोहित के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर ,व एक कीपैड मोबाइल तथा दिलशाद के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक अदद मिस कारतूस 315 बोर एक अदद टच मोबाइल बरामद किया है। गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र के थाना सराय त्रिलोकी निवासी मैन बहादुर सिंह ने पुलिस में इस बात का मुकदमा दर्ज कराया है कि सोमवार की रात्रि 9:00 बजे चार लोग जायसवाल होटल पर खाना खाने आए थे।
चिकन खाने के बाद लोगों ने जान से मारने की नियत से उन पर तमंचे से फायर झोंक दिया था। केस दर्ज होने के बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई थी। उन चारों आरोपियों में पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपी भागने में सफल रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-जौनपुर: सतहरिया में पांच मकानों पर चला बुलडोजर, ग्रामीणों में आक्रोश, सीडा प्रभारी का किया घेराव
