बरेली: परीक्षा छूटने पर छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक का किया घेराव, दी आंदोलन की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सूचना न मिलने से करीब 100 से अधिक छात्रों की छूटी परीक्षा

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों के बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के करीब 100 से अधिक छात्रों की सोमवार को हुई परीक्षा छूट गई। छात्रों का कहना है कि उन्हें समय से सूचना नहीं मिली, जिससे परेशानी हुई। मंगलवार को छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया और दोबारा परीक्षा कराने की मांग की।

ये भी पढ़ें- बरेली: तीन मंजिला छत से गिरकर मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

छात्रों का कहना था कि प्रवेश पत्र में परीक्षा का समय पूर्वाह्न 11 से दोपहर 1 बजे था, लेकिन परीक्षा सुबह 8 से 10 बजे करा दी गई। समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष एवं छात्र नेता गजेंद्र कुर्मी के साथ छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक से कहा कि परीक्षा में बदलाव की कोई सूचना पूर्व में नहीं दी गई। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि कुलपति से बात करके समस्या का समाधान किया जाएगा। छात्रों ने कहा कि अगर हमारा पेपर दुबारा नहीं हुआ तो आंदोलन होगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: पीपल और पाकड़ पर चली आरी, वन विभाग दर्ज करेगा केस

संबंधित समाचार