बरेली: नगर निगम चुनाव को लेकर बसपा ने की बैठक, इन रणनीति पर हुई चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बहुजन समाज पार्टी के तुलसी नगर स्थित मंडल कार्यालय में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व मंत्री पूर्व राज्य समन्वयक राजकुमार गौतम मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। साथ ही बरेली मंडल के मुख्य जोन इंचार्ज सूरज सिंह जाटव, बरेली मंडल के मुख्य जोन इंचार्ज यशपाल सिंह, बरेली मंडल के मुख्य जोन इंचार्ज ब्रह्म स्वरूप सागर, जयपाल सिंह एवं जगदीश प्रसाद, राजवीर सिंह गौतम, राजू पटेल, राजीव कुमार सिंह, बदायूं जिला अध्यक्ष हेमेंद्र गौतम, शाहजहांपुर जिला अध्यक्ष यदुवीर सिंह, गौतम पीलीभीत जिला अध्यक्ष देव स्वरूप आर्य, भूपेंद्र शर्मा, अब्दुल कादिर एडवोकेट, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: दारोगा संजय सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर, दी श्रद्धांजलि

मीटिंग में मुख्य अतिथि ने नगर निगम के चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने प्रत्याशियों के चयन को लेकर दिशा निर्देश दिए। साथ ही कहा कि विधानसभा और जिला कमेटी के सभी पदाधिकारियों को चुनाव में अभी से वार्ड वार मीटिंग करनी है। इस संबंध में पूर्व पदाधिकारी और वर्तमान बूथ और सेक्टर कमेटी के साथियों के साथ बैठकर चर्चा करें। मीटिंग का संचालन बरेली जिले के जिला अध्यक्ष डाक्टर जयपाल सिंह ने किया।

ये भी पढ़ें- बरेली: पीपल और पाकड़ पर चली आरी, वन विभाग दर्ज करेगा केस

संबंधित समाचार