एलडीए के साथ: आज से पीएम आवास की रजिस्ट्री करा पाएं कब्जा

एलडीए के साथ: आज से पीएम आवास की रजिस्ट्री करा पाएं कब्जा

अमृत विचार लखनऊ। शारदा नगर विस्तार योजना में निर्मित प्रधानमंत्री आवासों की रजिस्ट्री के लिए अब नहीं भटकना पड़ेगा। आवंटियों की सुविधा के लिए आज से लखनऊ विकास प्राधिकरण विशेष शिविर लगाएगा, जहां रजिस्ट्री कर कब्जा पा सकेंगे।

अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने शारदा नगर विस्तार योजना के निर्मित प्रधानमंत्री आवासों की रजिस्ट्री विशेष शिविर लगाकर करने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में 20 नवंबर से 7 दिसंबर तक गोमती नगर स्थित लविप्र के कमेटी हाॅल में विशेष रजिस्ट्री शिविर लगेगा, जहां आवंटी अपने आवास की रजिस्ट्री कराकर कब्जा पा सकेंगे।

शारदा नगर विस्तार में कुल 2200 आवास बने हैं, जिसमें 150 आवंटी ही अध्यासित मिले हैं। समीक्षा में पाया गया कि आवंटियों की रजिस्ट्री न होने के कारण भवन का कब्जा नहीं मिला है, जिस पर मंडलायुक्त ने जोर दिया है।

Post Comment

Comment List

Advertisement