बड़ा हादसा: रोडवेज बस में ट्रक ने मारी टक्कर, छह की मौत, डेढ़ दर्जन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

राजस्थान से रूपईडीहा जा रही थी बस

अमृत विचार, जरवल रोड/ बहराइच। लखनऊ बहराइच मार्ग पर जिले के घाघरा घाट में बुधवार को रोडवेज बस में ट्रक ने टक्कर मार दी। मौके पर ही छह यात्रियों की मौत हो गई। जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया। यहां कुछ घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। रोडवेज बस राजस्थान से रूपईडीहा जा रही थी।

लखनऊ से ईदगाह डिपो की बस संख्या यूपी 85 ए 9044 रात एक बजे के आसपास बहराइच के लिए रवाना हुई। बस राजस्थान के जयपुर से रूपईडीहा के लिए निकली थी। बस में लगभग 30 सवार थे। लखनऊ बहराइच मार्ग पर जरवल रोड थाना क्षेत्र के घाघराघाट में बुधवार सुबह पांच बजे पहुंची। तभी पीछे से साइड में ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। 

इनमें पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिला के थाना भातर निवासी अजीत विश्वास (27) पुत्र अतुल विश्वास, जनपद के बौंडी थाना क्षेत्र के डोकरी निवासी विपिन शुक्ला (21) अरुण शुक्ला और विशेश्वरगंज निवासी मोहित कुमार (35) समेत छह लोग शामिल हैं। अभी तीन मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। जबकि दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को सीएचसी मुस्तफाबाद में पहुंचाकर भर्ती कराया गया। इनमें सात लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 

पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, एसएसपी केशव कुमार चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, एडीएम महेश कुमार कैथल, सीओ कमलेश सिंह और थानाध्यक्ष राजेश सिंह समेत पूरा प्रशासनिक अमला पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें - NDTV के अधिग्रहण के करीब Adani Group, को-फाउंडर्स प्रणय रॉय व राधिका रॉय ने कंपनी के बोर्ड से दिया इस्तीफा

संबंधित समाचार