चंद्रमुखी के सीक्वल में नजर आएंगी कंगना रनौत 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

कंगना रनौत, पी वासु द्वारा निर्देशित फिल्म चंद्रमुखी के सीक्वल में तमिल अभिनेता राघव लॉरेंस के साथ मुख्य भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी। कंगना रनौत फिल्म इमरजेंसी का असम शेड्यूल खत्म करने के बाद छोटा-सा ब्रेक लेंगी और ब्रेक से लौटने के बाद दिसंबर के पहले हफ्ते में चंद्रमुखी के पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू करेंगी। 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत जल्द ही रजनीकांत और ज्योतिका स्टारर फिल्म चंद्रमुखी के सीक्वल चंद्रमुखी 2 में नजर आने वाली हैं। कंगना रनौत इन दिनों फिल्म इमरजेंसी में काम कर रही है। कंगना रनौत इसके अलावा चंद्रमुखी के सीक्वल में नजर आने वाली हैं। 

ये भी पढ़ें:-तापसी पन्नू की ब्लर का ट्रेलर रिलीज, इस दिन फिल्म सिनेमाघरों में देगी दस्तक

कंगना रनौत, पी वासु द्वारा निर्देशित फिल्म चंद्रमुखी के सीक्वल में तमिल अभिनेता राघव लॉरेंस के साथ मुख्य भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी। कंगना रनौत फिल्म इमरजेंसी का असम शेड्यूल खत्म करने के बाद छोटा-सा ब्रेक लेंगी और ब्रेक से लौटने के बाद दिसंबर के पहले हफ्ते में चंद्रमुखी के पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू करेंगी। 

गौरतलब है कि चंद्रमुखी वर्ष 2005 में रिलीज हुई तमिल हॉरर ड्रामा फिल्म है, जिसमें रजनीकांत और ज्योतिका सरवनन ने मुख्य भूमिका निभाई है। 

ये भी पढ़ें:-मैथिली ठाकुर को बिहार खादी व हस्तकला का बनाया गया ब्रांड एंबेसडर

संबंधित समाचार