यूपीआरटीओयू लखनऊ क्षेत्रीय केन्द्र पर तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शुरू
अमृत विचार लखनऊ। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर जीएस शुक्ल ने किया। वृंदावन योजना स्थित केन्द्र पर यूपीआरटीओयू की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के मार्गदर्शन में योग प्रशिक्षण शुरू हुआ है।
कार्यक्रम के मौके पर मानविकी विद्या शाखा के प्रोफेसर विनोद कुमार गुप्त ,क्षेत्रीय समन्वयक डॉ निरांजलि सिन्हा,योग प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह व सम्पत्ति अधिकारी डॉ अनिल कुमार भदोरिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मौके पर शिक्षार्थियों को योग के महत्व एवं उसकी वर्तमान परिपेक्ष्य में उपयोगिता के बारे में प्रकाश डाला। इस बारे में डॉ निरांजलि सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य योग के विभिन्न स्तरों के पाठ्यक्रम एमए योग, परा स्नातक डिप्लोमा योग योग में अध्यनरत शिक्षार्थियों को समाज के लिए उनके योगदान को विकसित एवं समृद्ध करना है ,विश्वविद्यालय वर्ष भर पूरे प्रदेश में योग से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रहा है ,इस कार्यक्रम से लोगो में योग के प्रति रुझान देखने को मिल रहा है साथ ही इस इस कार्यक्रम से प्रशिक्षित होकर लोग समाज लोगो को भी प्रशिक्षण दे रहे है।
