आजमगढ़: स्कूल हेडमास्टर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आजमगढ़, अमृत विचार। पुलिस की सख्ती के बावजूद जिले में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। ताजा घटना में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बरईपार ईंट भट्ठे के पास बदमाशों ने स्कूल जाते समय हेडमास्टर को गोली मार दी। लोगों ने उन्हें लाकर सिधारी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कसड़ा आईमा गांव निवासी संजय यादव पुत्र राजबली यादव उम्र लगभग 46 साल सुबह घर से विद्यालय के लिए जा रहे थे। बरईपार ईंट भट्ठे के पास अज्ञात बदमाशों ने सामने से आकर गोली मार दी। घटना के बाद लोगों के शोर मचाने पर बदमाश भाग निकले। लोगों ने तत्काल उनको इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल सिधारी स्थित ट्रामा सेंटर लेकर गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। संजय यादव हरैया ब्लाक के अखईपुर कंपोजिट विद्यालय पर इंचार्ज हेड मास्टर के पद पर कार्यरत हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ: राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची से खिलवाड़, जानिए क्या है मामला

संबंधित समाचार