अयोध्या: गांवों में भी घर-घर होगी जलापूर्ति, आठ हजार किमी बिछेगी पाइपलाइन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जिले के 1176 राजस्व गांवों में 550 पंप हाउस से होगी जलापूर्ति 

अलमदार आब्दी, अमृत विचार/ अयोध्या। ग्रामीण क्षेत्रों में बसे लोगों को जल्द ही शुद्घ पेयजल मिलने लगेगा। इसके लिए जल जीवन मिशन के तहत जनपद के 1176 राजस्व गांवों में आठ हजार किलोमीटर पाइपलाइन बिछायी जायेगी। 550 पम्प हाउस बनाये जाएंगे। 528 ओवर हेड टैंकों के जरिये नलों में पानी की आपूर्ति घर-घर की जाएगी।  

शहरों की भांति ग्रामीणों क्षेत्रों में बसे लोगों को भी नल से शुद्घ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन योजना की शुरूआत की है। जल जीवन मिशन के तहत 528 परियोजनाओं के तहत 205 परियोजनाओं की मंजूरी हो चुकी है। 105 परियोजनाओं यानी 105 गांवों में कार्य शुरू हो चुका है। अब तक करीब 300 किलोमीटर पाइप लाइन बिछायी जा चुकी है। इस योजना के तहत चयनित राजस्व गांवों में पानी की टंकी का निर्माण कराकर, घरों तक शुद्घ पेयजल पहुंचाने के लिए 8000 कि.मी. पाइप लाइन बिछायी जानी है। इस कार्य को मार्च 2024 तक पूरा करना है। जनपद में पहले फेज में कार्य शुरू हो चुका है। जिन राजस्व गांवों में जमीन उपलब्ध है वहां ओवरहेड टैंक व पम्प हाउस निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। 

हैंडपम्पों से पानी भरने की परेशानी से मिलेगी ग्रामीणों को मुक्ति
जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शहर की तरह ही पाइप लाइन से पानी पहुंचने के बाद ग्रामीणों को हैंडपम्पों से पानी भरने की समस्या से मुक्ति भी मिलेगी। अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के मुख्य स्रोत कुएं और हैंडपम्प ही रहे हैं। कुएं से पानी भरने के लिए महिलाओं को खासी मशक्कत करनी पड़ती है। ग्रामीण अरविंद कुमार कहते हैं कि जिन गांवों में हैंंडपम्प और कुएं की उपलब्धता नहीं है, वहां के लोगों को सुदूर क्षेत्रों में जाकर नदी अथवा हैंडपम्प से पानी लाना पड़ता है लेकिन पाइप लाइन बिछने के बाद सभी समस्याएं दूर होंगी। सबसे अधिक आराम महिलाओं को मिलेगा जो घड़े, डिब्बे और बाल्टियों में भरकर दूर से पानी लाती हैं।

बोले जिम्मेदार 
जल जीवन मिशन के तहत 1176 राजस्व गांवों में कार्य होना है। 528 परियोजनाओं का कार्य कराया जाना है। 222 परियोजनाओं का डीपीआर स्वीकृत है। 105 परियोजनाओं का कार्य चल रहा है। अब तक 300 किलोमीटर पाइप लाइन बिछायी जा चुकी है। जिले में करीब 8000 कि.मी. पाइप लाइन बिछायी जाएगी। 
अरविंद यादव, अधिशाषी अभियंता, जल निगम, अयोध्या

ये भी पढ़ें -राम मंदिर निर्माण: गर्भगृह में मार्बल व लाल पत्थर बढ़ाएंगे शोभा

संबंधित समाचार