मेरठ: कार्यबहिष्कार के बाद जेल भरो आंदोलन की तैयारी, 160 बिजली घर हो रहे प्रभावित
मेरठ, अमृत विचार। विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत निगम के संविदा, ठेका कर्मचारी, अवर अभियंता व एसडीओ समेत सैकड़ों कर्मचारियों का तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति पश्चिमांचल मेरठ के तत्वावधान में चल रहे धरने में अब जेल भरो आंदोलन को लेकर सहमति बनाई गई है।
यह भी पढ़ें- मेरठ: एक ही रात में फौजी, पुलिसकर्मी और क्लर्क के मकान से लाखों की चोरी
संघर्ष समिति के संयोजक इंजीनियर रोहित कुमार ने बताया कि उन्होंने सरकार को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे गए। परंतु, कर्मचारियों व अधिकारियों की मांगों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। जिस कारण समिति ने कार्यबहिष्कार करते हुए धरना देने का निर्णय लिया। बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी धरना जारी रहा।
धरने में शीर्ष प्रबंधन के स्वेच्छाचारी रवैये से क्षुब्ध कर्मचारियों व अधिकारियों ने नारेबाजी की। रोहित कुमार ने बताया कि अगले चरण में जेल भरो आंदोलन किया जायेगा। जिसको लेकर 500 कर्मचारियों ने अपनी सहमति जताई है। कार्यबहिष्कार के कारण मेरठ जिले के लगभग 160 बिजली घरों पर कार्य प्रभावित है।
जिस कारण उपभोक्ताओं को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। धरने में कवितेंद्र बच्चस, सीपी सिंह, रामआशीष कुश्वाहा, केके सारस्वत, मुकेश यादव, मौ. काशिफ, प्रियवर्त शर्मा, नरेश, अशोक त्यागी, विपुल कुमार, विवेक सक्सेना आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- मेरठ: 44 दिन बाद जमानत पर जेल से छूटकर आई महिला, दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों पर लगाया गैंगरेप का आरोप
