बड़ी खबर: भारत निर्वाचन आयोग सख्त कहा- क्यों न की जाय मैनपुरी व इटावा के एसएसपी पर कार्रवाई  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मैनपुरी के पुलिस कर्मियों को तत्काल कार्यमुक्त करने के निर्देश, प्रो. राम गोपाल यादव की शिकायत पर हुई कार्रवाई

लखनऊ, अमृत विचार। मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए हो रहे उप चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन पर भारत निर्वाचन आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए मैनपुरी व इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से स्पष्टीकरण मांगते हुए पूछा है कि क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाय। आयोग ने मैनपुरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को संबंधित पुलिस कर्मियों को तत्काल कार्यमुक्त करने के निर्देश दिया है। साथ ही, आयोग ने इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पूछा है कि बिना आयोग की अनुमति के चार थानाध्यक्षों को क्यों लंबे अवकाश पर भेजा गया। आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला को निर्देश देते हुए कहा कि उप चुनाव में आचार संहिता का अक्षरक्षः पालन सुनिश्चित कराया जाय। आयेाग ने समाजवादी पार्टी के नेता प्रो राम गोपाल यादव की शिकायत पर कार्रवाई की है।

सपा नेता की शिकायत पर आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने की अध्यक्षता में निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय व अरुण गोयल ने विचार-विमर्श किया। इसके बाद आयोग ने निर्देश जारी किये। आयोग की ओर से जारी प्रेस बयान के अनुसार आयोग ने मैनपुरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अन्तर्गत आने वाले पुलिस उप निरीक्षकों सुरेश चन्द, कादिर शाह, सुधीर कुमार, सुनील कुमार, सत्यभान व राज कुमार गोस्वामी को संबंधित विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले थानों से तत्काल कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा गया है कि वह अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें कि पुलिस बल के स्थानांतरण व तैनाती के समय आचार संहिता का पालन न करने पर क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई की जाय। 

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा गया है कि बिना आयोग की पूर्व अनुमति के वैद्यपुरा, भरथना, जसवंतनगर व चौबिया के पुलिस थानों के चारों थानाध्यक्षों को लंबा अवकाश स्वीकृत करने के लिए उनके खिलाफ क्यों न अनुशासनिक कार्रवाई की जाय।

ये भी पढ़ें -प्रधानमंत्री मोदी प्रति दिन कांग्रेस को चार क्विंटल गालियां देते हैं : खरगे

संबंधित समाचार