बहराइच: लखनऊ से 50 पर्यटकों का दल पहुंचा कतर्नियाघाट, केक काटकर सेलिब्रेट किया शादी की सालगिरह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बिछिया(बहराइच)। कतर्नियाघाट वन्य जीव अभ्यारण्य के भ्रमण पर आए 50 पर्यटकों का दल आज शुक्रवार को कतर्नियाघाट सेंक्चुरी पहुंचा। लखनऊ से आए पर्यटक दल ने परिवार के साथ अपनी शादी की 25वीं सालगिरह सेलिब्रेट की। 

दुधवा टाइगर रिजर्व के प्रोग्राम परियोजना अधिकारी शाश्वतराज की अगुवाई में लखनऊ से पर्यटक संजय के नेतृत्व में 50 पर्यटकों का दल कतर्नियाघाट पहुँचा। जिसमे उनके पत्नी बच्चों के साथ अन्य रिश्तेदार भी शामिल थे। इस दौरान सभी ने जंगल सफारी कर कतर्नियाघाट की प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। इ

सके बाद नाव घाट स्थित कैंटीन पर संजय ने वन्य जीव अधिनियम के नियमो का पालन करते हुए अपनी पत्नी के साथ शादी की 25वीं सालगिरह सेलिब्रेट की। इस मौके पर कैंटीन को फूलों व गुब्बारों से सजाया गया और उन्होंने केक भी काटा।

दुधवा टाइगर रिजर्व के प्रोग्राम परियोजना अधिकारी शाश्वतराज ने बताया कि कई दिनों से पर्यटकों का दल संपर्क कर रहा था जिसके बाद पर्यटकों ने ऑनलाइन /आफ लाइन बुकिंग कराकर कतर्नियाघाट पहुंचे। कतर्नियाघाट ट्रायल बेसेज़ पर यह पहला टूर होगा कि जब पर्यटको का ग्रुप एक साथ वन अधिनियम का पालन करते हुए कतर्निया पर्यटन का आनंद ले रहा है।

पर्यटको के पहुंचने पर ईको विकास समिति के सदस्यों ने खास प्रकार के व्यंजन तैयार किये। जो पर्यटको के मन को काफी भाया। इस दौरान इडीसी अध्यक्ष राधेश्याम, रेंजर  कतर्नियाघाट विजय मिश्रा, वन दरोगा राधेश्याम, वन दरोगा मनोज पाठक, मयंक पांडेय आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: सड़क पर उतरे एयरटेल उपभोक्ता, प्रदर्शन कर कंपनी पर लगाया यह बड़ा आरोप

संबंधित समाचार