बरेली: 26वीं जूनियर नेशनल सेपक टाकरा चैंपियनशिप में भाग लेने को टीम रवाना

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार। 5 व 9 दिसंबर तक पटना में होने जा रही 26वीं जूनियर नेशनल सेपकटाकरा चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए चयनित टीम शुक्रवार को रवाना हुई। उत्तर प्रदेश सेपकटाकरा एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुसार यूपी स्टेट जूनियर (बालक/बालिका) टीम को किट व ट्रैकसूट का वितरण किया गया।

चयनित टीम में बालिका शालिनी रॉय, तक्ष्या, आंकक्षा, सेजल यादव, वंशिका जॉन, सुहानी वाजपेयी, तान्या यादव, पूनम यादव, सेजल शुक्ला, खुशी, शालू, पायल कुमारी, राशिका सिंह, मेघा, भारती सेन (कोच) व पुरुष टीम में अमन कन्नौजिया, अशमित कुमार, विनय यादव,

जतिन सिंह, अबू सूफियान, पृथ्वी शर्मा, विशाल, अभय सिंह, कोच बीए शर्मा शामिल हैं। इस दौरान साई सेंटर में तैनात राऊतैला को सेवानिवृत्त होने पर सम्मानित किया गया। महासचिव डा. सीरिया एसएम, सेंटर इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह, अभिषेक, तानसिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: विशेष टीकाकरण अभियान को लेकर हुई कार्यशाला, सीएचसी प्रभारी ने दिए टिप्स

संबंधित समाचार