लखनऊ जू की होगी शिफ्टिंग, एक कदम आगे बढ़ी कार्रवाई, यूपी सरकार ने उठाया अब ये कदम

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी में स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (lucknow zoo)अब अपने पुराने स्थान से दूसरी जगह शिफ्ट किया जायेगा। इस संबंध में योगी सरकार ने केन्द्रीय केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण प्रस्ताव भेजा है। 102 वर्ष पुराने इस प्राणि उद्यान को शिफ्ट करने का उदेश्य ट्रैफिक व शोर शराबा से जानवरों को शांत वातावरण मुहैया कराना है। लखनऊ के कुकरैल वन क्षेत्र में इसे शिफ्ट किया जायेगा। प्राणि उद्यान के नरही में अपने मौजूदा स्थान से लगभग 11 किलोमीटर दूरी है। राज्य सरकार ने अभी तक नरही क्षेत्र में भूमि के उपयोग पर कोई फैसला नहीं लिया है, जहां से चिड़ियाघर को शिफ्ट किया जाएगा। 

मंत्रिपरिषद के अनुसार, लखनऊ के वन क्षेत्र के पूर्वी और पश्चिमी ब्लॉकों को मिलाकर 2027.4 हेक्टेयर के घने वन के 350 एकड़ क्षेत्र में एक नाइट सफारी और 150 एकड़ क्षेत्र में जूलॉजिकल पार्क की स्थापना की जाएगी। बता दें कि लखनऊ प्राणि उद्यान की स्थापना आजादी के पहले 29 नवंबर 1921 को प्रिंस वेल्स के स्वागत में तत्कालीन अंग्रेज गवर्नर सर हरकोर्ट बटलर ने स्थापना की थी। पहले यह बनारसी बाग के नाम से जाना जाता था। शहर के बाहर बनारस से आए आम के पेड़ों की वजह से नाम बनारसी बाग पड़ा। वहीं कुकरैल संरक्षित वन की स्थापना 1978 में यूपी वन विभाग और भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के सहयोग से की गई थी। 

संबंधित समाचार